बोल्ड किरदारों के लिए निशाने पर राधिका आप्टे! 

By: Pooja Saha Pic Credit: radhikaofficial instagram 14th August 2021

एक्ट्रेस राधिका आप्टे बीते दिनों अचानक से सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड करने लगीं. 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि राधिका अपनी फिल्मों से अश्लीलता फैला रही हैं.

राधिका आप्टे के नाम से #BoycottRadhikaApte ट्रेंड चलाया गया. 

सोशल मीडिया यूजर्स राज कुंद्रा के गिरफ्तारी पर राधिका आप्टे की चुप्पी से भी नाराज हैं. 

यूजर्स का कहना है कि सेलेब्स तभी बात करते हैं जब धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हों.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड को फालतू टाइम पास का जरिया बता रहे हैं.

राधिका के करियर की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 

राधिका ने हंटर, रात अकेली है, बदलापुर, अंधाधुन जैसी फिल्मों में काम किया है. 

इसके अलावा राधिका ने सेक्रेड गेम्स, घूल संग कई वेब सीरीज में भी काम किया है.

राध‍िका आप्टे की फिल्म पार्च्ड अपने बोल्ड विषय और सीन्स के लिए मशहूर है.

पार्च्ड फिल्म में राध‍िका आप्टे का न्यूड सीन काफी दिनों तक चर्चा में रहा था.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...