Screenshot 2023 07 20 195735

जब एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो हुआ लीक, घर से निकलना हो गया था मुश्किल  

AT SVG latest 1

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

326864345 728444425491064 4473628846806835434 n

राधिका आप्टे बॉलीवुड और ओटीटी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. 

राधिका आप्टे का वायरल क्लिप

305534243 660161429166325 8986898109308599623 n

राधिका ने अपने साथ हुए एक इंसिडेंट को याद करते हुए बताया कि कैसे उनका एक न्यूड क्लिप वायरल हो गया था. 

314660425 1313891786033329 3544416495392637451 n

राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया, "जब मैं अपनी फिल्म क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी, उस समय  मेरी एक न्यूड क्लिप वायरल हो गई थी, जिसकी वजह से मुझे बुरी तरह से ट्रोल किया गया था."

313946032 5608900329171810 6612443172365617582 n

राधिका बताती हैं कि "इस वजह से मैं इतनी शर्मिंदा थी कि चार दिनों तक घर से बाहर भी नहीं निकली क्योंकि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने भी वो फोटोज देख ली थी."

302158692 1370610640135647 989790132410348350 n

राधिका का कहना है कि "वो सेल्फी पिक्चर्स थी, जिसमें दिखाई दे रहा था कि मैंने कपड़े नहीं पहने हैं, पर अगर कोई भी उन तस्वीरों को ध्यान से देखेगा, तो पता चल जाएगा कि वो मैं नहीं थी इसलिए मुझे छिपने की जरुरत नहीं है." 

301810302 451942546984608 6045730690269924952 n

राधिका न्यूड क्लिप वाले विवाद को याद करते हुए कहती हैं कि "मैं हमेशा से फिल्मों में ऐसे रोल करना चाहती हूं, पर मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं अपनी बॉडी और चेहरे के साथ कुछ भी गलत ना करुं." 

306500775 762308595039248 6522283009239252867 n

राधिका के साथ जो हुआ ऐसा पहले भी कई एक्ट्रेसेज के साथ हो चुका है, जब उनके इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. 

315657340 677509237313066 3641610862529821798 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका को हाल ही में वेब सीरीज 'द अंडरकवर' और 'द लस्ट स्टोरीज 2' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'मैरी क्रिसमस' और 'शूट द पियानो प्लेयर' में नजर आएंगी.