जब एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो हुआ लीक, घर से निकलना हो गया था मुश्किल  

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राधिका आप्टे बॉलीवुड और ओटीटी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. 

राधिका आप्टे का वायरल क्लिप

राधिका ने अपने साथ हुए एक इंसिडेंट को याद करते हुए बताया कि कैसे उनका एक न्यूड क्लिप वायरल हो गया था. 

राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया, "जब मैं अपनी फिल्म क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी, उस समय  मेरी एक न्यूड क्लिप वायरल हो गई थी, जिसकी वजह से मुझे बुरी तरह से ट्रोल किया गया था."

राधिका बताती हैं कि "इस वजह से मैं इतनी शर्मिंदा थी कि चार दिनों तक घर से बाहर भी नहीं निकली क्योंकि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने भी वो फोटोज देख ली थी."

राधिका का कहना है कि "वो सेल्फी पिक्चर्स थी, जिसमें दिखाई दे रहा था कि मैंने कपड़े नहीं पहने हैं, पर अगर कोई भी उन तस्वीरों को ध्यान से देखेगा, तो पता चल जाएगा कि वो मैं नहीं थी इसलिए मुझे छिपने की जरुरत नहीं है." 

राधिका न्यूड क्लिप वाले विवाद को याद करते हुए कहती हैं कि "मैं हमेशा से फिल्मों में ऐसे रोल करना चाहती हूं, पर मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं अपनी बॉडी और चेहरे के साथ कुछ भी गलत ना करुं." 

राधिका के साथ जो हुआ ऐसा पहले भी कई एक्ट्रेसेज के साथ हो चुका है, जब उनके इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका को हाल ही में वेब सीरीज 'द अंडरकवर' और 'द लस्ट स्टोरीज 2' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'मैरी क्रिसमस' और 'शूट द पियानो प्लेयर' में नजर आएंगी.