13 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'नाक की सर्जरी कराओ, थोड़ा वजन बढ़ाओ', 37 साल की एक्ट्रेस का छलका दर्द

राधिका ने किया रिवील

37 साल की एक्ट्रेस राधिका आप्टे के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी मुश्किलों भरा सफर रहा है. 

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में उन्हें कई लोगों ने टाइपकास्ट किया. 

उनकी बॉडी के लिए न जानें कितनी बातें बनाईं. पर अब एक्ट्रेस ने वल्गर कॉमेंट्स को झेलना सीख लिया है. 

राधिका का कहना है कि अगर आज के समय में उन्हें कोई सर्जरी या फिर कुछ ठीक कराने के लिए कहेगा तो वह सुनिश्चित करेंगी कि उस शख्स को वह मुंहतोड़ जवाब दें.

राधिका जल्द ही 'मिसेस अंडरकवर' फिल्म में नजर आने वाली हैं जो 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है. 

राधिका ने उस समय को भी याद किया जब लोग उनसे काफी खराब लहजे में बात किया करते थे. 

राधिका ने कहा कि लोगों ने मेरे लिए एक सोच बना ली थी कि मैं सिर्फ सेक्स कॉमेडी फिल्में ही कर सकती हूं. स्ट्रिप कर सकती हूं.

"पर जब मैंने फिल्म बदलापुर की तो उससे शायद सबको जवाब मिला. अजीब होते हैं वो लोग जो इस तरह की किसी के लिए सोच बनाते हैं और सोचते हैं कि मैं केवल यही रोल कर सकती हूं."

"मैंने आजतक उस तरह के रोल्स करने के लिए हामी नहीं भरी थी. वह फिल्म का एक सीन रहा, इसलिए मैंने किया."

राधिका ने बताया कि एक फिल्म मेरे हाथ से इसलिए चली गई, क्योंकि मैं तीन- चार किलो ओवरवेट थी. 

"जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो लोगों ने मुझे कहा कि नाक की सर्जरी कराओ, वजन बढ़ाओ."

"पर अगर आज के समय में कोई मेरे से इस तरह कहे तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि वह कम से कम उस प्रोजेक्ट से बाहर हो सके."