9 Mar 2025
Credit: Radhika Apte
कुछ महीने पहले जब राधिका आप्टे रेड कारपेट पर नजर आई थीं तो फैन्स को पता लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं. 3 महीने पहले ही ये मां बनी हैं.
'वुमन्स डे' के मौके पर राधिका ने पति बेनेडिक्ट और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की. बहुत कम ऐसा होता है, जब राधिका पति के साथ फोटो शेयर करती नजर आती हों.
फोटो में देखा जा सकता है कि बेनेडिक्ट की गोद में बेटी है. राधिका उसे निहार रही हैं. बेनेडिक्ट सेल्फी ले रहे हैं. बैकड्रॉप में सूरज ढलता नजर आ रहा है.
हालांकि, इस फोटो में राधिका ने 3 महीने की बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. फोटो शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा- हम सभी को वुमन्स डे की बधाई.
बता दें कि राधिका की बेनेडिक्ट से पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी. दोनों ने एक साल की डेटिंग के बाद गुपचुप शादी की.
विदेश में राधिका ने क्रिश्चियन वेडिंग बेनेडिक्ट से की. उसके बाद से राधिका, काम के सिलसिले में इंडिया आती-जाती रहती हैं.