3 मई, 2023 PC: Instagram

बोल्ड सीन्स करने में 37 साल की एक्ट्रेस को नहीं शर्म, बोली- हमारी बॉडी...

बोल्ड सीन्स करने पर क्या बोली एक्ट्रेस?

गॉर्जियस डीवा शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके साथ गपशप करते दिखते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

शहनाज के शो में अब बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार राधिका आप्टे मेहमान बनीं. राधिका ने शो में कई चीजों पर बात की. 

शो में शहनाज ने राधिका की तारीफ की और उनसे पूछा कि वो बोल्ड सीन्स इतने ग्रेसफुली कैसे करती हैं?

शहनाज के सवाल पर राधिका आप्टे ने कहा- मुझे नहीं लगता कि हमारी खुद की बॉडीज को लेकर हमें शर्मिंदा होने की कोई जरूरत है. 


'मुझे लगता है कि ये समाज की बहुत खराब चीज है, जो उन्होंने हम पर डाली है. इस वजह से हम अपनी बॉडी को लेकर इतनी शर्म महसूस करते है.'

'एक बॉडी लेकर हम इस दुनिया में आए हैं. ये हमारा इंस्ट्रूमेंट है. उसकी इज्जत करनी चाहिए. मुझे किसी बात की शर्म नहीं है.' 


राधिका आप्टे ने ये भी बताया कि उनके बोल्ड सीन्स करने से उनके पैरेंट्स को कोई परेशानी नहीं है. 

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पैरेंट्स डॉक्टर्स हैं. वो हर समय ह्यूमन बॉडीज के साथ काम करते हैं. मैं तो इसे बोल्ड भी नहीं मानती. 

'अपनी बॉडी का यूज करके खुद को एक्सप्रेस करने में मैं काफी मुक्त फील करती हूं. मेरे पैरेंट्स ने भी मुझे हमेशा सपोर्ट किया है.'

'उन्होंने कभी मेरे काम पर कोई सवाल नहीं उठाया. उन्होंने हमेशा मेरे काम की तारीफ की. यही वजह है कि मुझे कभी ऐसा फील नहीं हुआ कि मुझे अपनी बॉडी में कुछ चेंज करना है. मुझे खुद से प्यार है. '