7 Aug 2025
Photo: Instagram @radhikaofficial
राधिका आप्टे अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में मदरहुड पर बात की है. इंडस्ट्री में इसे लेकर बने माहौल पर भी रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @radhikaofficial
नेहा धूपिया संग बातचीत में राधिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान झेले गए इमोशनल और फिजीकल चैलेंज पर बात की. एक प्रोड्यूसर से जुड़ा किस्सा भी बताया.
Photo: Instagram @radhikaofficial
उनके मुताबिक, प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में वो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा कर रही थीं. भारत और विदेश, दोनों जगह इसे लेकर अलग माहौल उन्होंने देखा.
Photo: Instagram @radhikaofficial
वो कहती हैं- एक इंडियन प्रोड्यूसर मेरे प्रेग्नेंट होने की न्यूज पर खुश नहीं था. उन्होंने ठंडा रिस्पॉन्स दिया था. मेरे कंफर्टेबल फील ना करने पर भी मुझे टाइट कपड़े पहनने के लिए फोर्स किया.
Photo: Instagram @radhikaofficial
मैं अपने पहले ट्राइमेस्टर में थी. लगातार क्रेविंग्स होती थी. मैं ज्यादा खाती थी. चावल हो या पास्ता सब खाती थी. फिजीकली बदलाव झेल रही थी.
Photo: Instagram @radhikaofficial
लेकिन मेरे हालात को समझने के बजाय मुझे असंवेदनशीलता दिखी. जब मैं सेट पर दर्द में थी मुझे डॉक्टर के पास तक नहीं जाने दिया था. इसने मेरा दिल तोड़ दिया था.
Photo: Instagram @radhikaofficial
वहीं इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के दौरान उनका एक्सपीरियंस अच्छा रहा था. वो कहती हैं- हॉलीवुड फिल्ममेकर काफी सपोर्टिव थे.
Photo: Instagram @radhikaofficial
मैंने उन्हें बताया कि मैं ज्यादा खाने लगी हूं. तो शायद शूट खत्म होते वक्त मैं अलग ही नजर आऊं. मेरी बात पर हंसे और मुझे चिंता ना करने को कहा था.
Photo: Instagram @radhikaofficial
राधिका का कहना है वो भी प्रोफेशनल कमिटमेंट की इज्जत करती हैं. लेकिन थोड़ी इंसानियत दिखाना जरूरी होता है. बेसिक ह्यूमैनिटी की ही डिमांड की जाती है.
Photo: Instagram @radhikaofficial