कैसे मां के बिना हुई राधे मां के बेटे की परवरिश, जानें दोनों के बीच रिश्ते का सच

फोटो: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

खुद को देवी दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस बीच उन्होंने मां संग रिश्ते पर बात की है.

राधे मां से कैसा है बेटे का रिश्ता?

हरजिंदर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि मां संग उनका रिश्ता कैसा रहा. इसपर उन्होंने कहा, 'मेरे साथ उनका रिश्ता ऐसा है, जैसे एक भक्त का भगवान से होता है.'

वो बताते हैं, 'हर बच्चे को याद होता है कि उसने अपनी मां के हाथ की रोटी कब खाई थी. लेकिन हमें वो याद नहीं है, क्योंकि हम बहुत छोटे थे तभी दीमा जी (राधे मां) आश्रम में चली गई थीं.'

'लेकिन उनका आशीर्वाद रहा तो चीजें होती चली गईं. मैंने मां को गुरु के रूप में देखा है. आज मैं जिस मुकाम पर खड़ा हूं, उन्हीं की कृपा और प्यार की वजह से है.'

हरजिंदर के मुताबिक, 'मेरी जिंदगी का कोई भी निर्णय होता है तो मैं उनके पास ही जाता हूं. उनसे कहता हूं कि आप मुझे गाइड करें. उनकी आज्ञा पर ही मैं आगे बढ़ता हूं.'

उन्होंने आगे बताया, 'घर में हम दो भाई हैं, मगर मेरी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा दीमा जी से है. हालांकि जब वो आश्रम में थीं, तब मेरी दादी ने हमारा ख्याल रखा था.'

वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में हरजिंदर सिंह नजर आए हैं. इसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ काम किया है.

हरजिंदर सिंह बताते हैं कि बॉलीवुड में उनकी शुरुआत बहुत खास नहीं रही थी. वो 'ले जा तू कहीं' नाम की फिल्म से 2015 में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म किन्हीं कारणों की वजह से बंद हो गई थी.

इसके बाद उनका स्ट्रगल फिर शुरू हुआ. उन्होंने 'आइ एम बन्नी' नाम की एक फिल्म में काम किया, जो फिल्म फेस्टिवल्स में चली. इसका खास फायदा उन्हें नहीं मिला.

हरजिंदर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी छोटा-सा रोल निभाया था. अब वो अपनी सीरीज से सुर्खियों में आ गए हैं.