हीरो बनने चला राधे मां का बेटा, नहीं चला करियर तो करेगा ये काम

फोटो: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

खुद को देवी दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह एक्टिंग में किस्मत आजमाने को तैयार हैं.

राधे मां के बेटे का ओटीटी डेब्यू

हरजिंदर एक्टर रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश से ओटीटी डेब्यू करेंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए वे बेहद एक्साइटेड हैं.

इंस्पेक्टर अविनाश में हरजिंदर STF अधिकारी के रोल में दिखेंगे. वे हर तरह के रोल्स करना चाहते हैं. उन्होंने करियर को लेकर पूरी प्लानिंग कर ली है.

अगर हरजिंदर का एक्टिंग करियर सक्सेसफुल नहीं रहा तो वे प्लान B पर फोकस करेंगे. वे अपना फैमिली बिजनेस संभालेंगे.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बिजनेस फैमिली से आता हूं. अगर एक्टिंग लाइन में सक्सेस नहीं मिली तो मैं फैमिली बिजनेस जॉइन कर लूंगा.

इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ काम करके वे काफी खुश हैं. उन्होंने रणदीप के शानदार काम की तारीफ की है.

सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसे लोगों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

राधे मां के दो बेटे हैं. हरजिंदर सिंह और भूपेंद्र सिंह. 17 साल की उम्र में पंजाब के रहने वाले मोहन सिंह से उनकी शादी हुई थी.

राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके भक्तों में शामिल हैं.

वे भक्तों को लाल गुलाब देने, आई लव यू कहने पर विवादों में रही हैं. धर्म की आड़ में आडंबर रचाने के भी उन पर आरोप हैं.