'राधाकृष्ण' फेम आकांक्षा रावत ने अपने पति पीयूष सहदेव पर धोखा देने का आरोप लगाया है. दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी हुई है.
एक्ट्रेस को पति ने दिया धोखा
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर बात करते हुए बताया, 'आज से 5-6 महीने पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. वक्त आ चुका है जब मैं पीयूष से अलग होने की वजह बताऊं.'
वो कहती हैं, 'शादी के 6 महीने बाद ही मुझे पता चला कि पीयूष मेरे साथ धोखा कर रहे हैं. मैंने अपनी शादी को कई मौके दिए पर उनमें कोई बदलाव नहीं आया.'
'पीयूष जब बीमार थे, तो मैंने ही उनकी बीमारी का खर्च उठाया. पर उन्होंने मुझे अपनी केयर टेकर की तरह ट्रीट किया.'
'जैसे ही उन्हें 'बेहद' सीरियल से टीवी पर कमबैक करने का मौका मिला, उन्होंने मुझे धोखा देना शुरू कर दिया. इस तरह की शादी में रहने का कोई मतलब नहीं था.'
'पीयूष के धोखे ने मुझे बड़ा सदमा दिया है.' आकांक्षा, पीयूष से 15 लाख रुपये के बॉन्ड पर अलग हुई हैं.
एक्टर इन पैसों को दो हिस्सों में देंगे. आकांक्षा को 7.5 लाख रुपये मिले चुके हैं. वहीं बकाया 7.5 लाख रुपये पीयूष अदालत में जमा करेंगे. एक्ट्रेस ने अलग होने पर गुजारा भत्ता मांगा था, लेकिन पीयूष ने मना कर दिया.
ये वो पैसे हैं जो पीयूष ने आकांक्षा के पिता से उधार लिए थे. पति की मदद के लिए एक्ट्रेस ने अपने म्यूचुअल फंड्स भी बेचे थे. आकांक्षा और पीयूष ने 2012 में शादी की थी.
2017 में इन्होंने अलग होने का फैसला किया. आकांक्षा कहती हैं कि शादी के 10 साल उनकी जिंदगी के सबसे खराब साल रहे. वो शादीशुदा लाइफ जीना चाहती थीं, लेकिन इन 10 सालों में वो बेबी भी नहीं कर पाईं.
वहीं ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीयूष ने आकांक्षा के सभी आरोपों को गलत बताया है.