मशहूर एक्टर की टूटी शादी, 9 साल बाद हुआ तलाक, बोले- डिप्रेशन में था

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

'राधाकृष्ण' और 'रब से सोणा इश्क' में दिखे एक्टर कनन मल्होत्रा के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर का पत्नी संग तलाक हो गया है.

टीवी एक्टर का हुआ तलाक

कनन की पत्नी आकांक्षा ढिंगरा संग 9 साल पुरानी शादी टूट गई है. दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. करण अब सिंगल हैं.

एक्टर ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तलाक का खुलासा किया. 2014 में कनन की अरेंज मैरिज दिल्ली की इंटीरियर डिजाइनर आकांक्षा से हुई थी. 

जानकारी के मुताबिक, 5 साल पहले ही वो अलग हो गए थे. इस साल मई में दोनों का तलाक हुआ. करण ने शादी की दिक्कतों के बारे में बात की है.

वो कहते हैं- हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. कुछ दिक्कतें थीं, हमारी कोई लड़ाई नहीं हुई थी लेकिन हम दोनों चीजों को लेकर एकमत नहीं थे.

इसलिए हम अलग हुए और मूव ऑन किया. रिश्ते को जबरदस्ती खींचना काम नहीं कर रहा था. तलाक अभी 3-4 महीने पहले ही हुआ है.

अब तक अपने तलाक को सीक्रेट रखने पर भी करण ने रिएक्ट किया. उन्होंने बताया वो काफी दुखी थे. कोई भी शादी तलाक लेने के लिए नहीं करता है. कोई अलग नहीं होना चाहता. 

एक्टर ने कहा- शादी पर्सनल चीज है. मैं काफी परेशान था. और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में रहा था. हमारी फैमिली इंवॉल्व थी. उन्होंने हमारे फैसले को समझा. 

हमारा तलाक म्यूचुअल था और पॉजिटिव नोट पर रिश्ता खत्म हुआ. इसलिए चीजों को लेकर इतना टाइम लगा. हमारे रिश्ते तलाक के बाद भी अच्छे हैं.

कनन का कहना है अब वो सब पास्ट था और खत्म हो चुका है. उनकी एक्स वाइफ से बात होती है. वे दोनों दुश्मन नहीं हैं. उनके लिए वो शादी अब खत्म हो चुकी है. एक्टर का फोकस अपने काम पर है.

करण का एक वक्त चाहत खन्ना संग रिलेशनशिप था. दो साल उन्होंने डेट किया था. फिर उनका ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद करण की जिंदगी में एकता कॉल आईं. उनके साथ भी रिश्ता टूट गया था.

कनन ने सीरियल 'चांद छुपा बादल में' से डेब्यू किया था. वो शो अपनों के लिए गीता का धर्मयुद्ध, सूर्यपुत्र कर्ण, राम सिया के लव कुश, नवरंगी रे, देवी आदि पराशक्ति, इश्क की दास्तां- नागमणि में काम कर चुके हैं.