'शादी कर लो...', पीछे पड़े मां-बाप? 34 की है एक्ट्रेस, बताया कैसा पति चाहिए

8 APR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस राशी खन्ना 34 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो शादी करने के मूड में नहीं है. उन्होंने अपने पार्टनर प्रेफरेंस पर बात की. 

राशी कब करेंगी शादी?

राशी ने जूम से बातचीत में कहा कि उनपर पैरेंट्स का कोई प्रेशर नहीं है. वो इस बात को समझती हैं कि पार्टनर की जरूरत होती है, लेकिन ये एक चॉइस भी है.

राशी बोलीं कि अब समाज में थोड़ा बहुत बदलाव आ चुका है. अब 30 की उम्र के बाद प्रेशर नहीं डाला जाता कि शादी कर लो, वरना लाइफ खत्म है तरह का.

मैं समझती हूं कि पार्टनर की जरूरत होती है, लेकिन मेरे परिवार में कभी ऐसा नहीं हुआ कि 'शादी करो, शादी करो'. वो खुश हैं कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं.

हां पर कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं जहां कहा जाता है कि अरे यहां कैसे एडजस्ट करोगी? क्योंकि महिलाओं से ही एडजस्ट करने की उम्मीद की जाती है. पर धीरे-धीरे ही आता है.

राशी ने आगे कहा कि लेकिन अब महिलाएं इस चीज को समझने लगी हैं कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना ही है. फिर भी कई शहरों में 26-27 के बाद प्रेशर लिया जाता है कि शादी नहीं हो रही. 

अब जहां तलाक भी इतने ज्यादा हो रहे हैं तो आप कैसे कह सकते हैं शादी से आपको मदद मिलती है. आखिर में ये जरूरत नहीं चॉइस ही रह जाती है. 

राशी ने आगे बताया कि वो कैसा पार्टनर चाहती हैं. वो बोलीं- पहले मैं सोचती थी कि वो गुड लुकिंग होना चाहिए. लेकिन अब सब बदल चुका है. 

अब पर्सनैलिटी, उसकी लाइफ का क्या पैशन है, वो कितना सच्चा है, मुझमें कितना विश्वास करता है, ये मायने रखता है. अब लुक्स मायने नहीं रखते हैं.