बॉलीवुड से दूर हुई एक्ट्रेस, घर-बेटी के लिए फिल्मों को छोड़ा, बोलीं- कोई जल्दी नहीं...

18 Aug 2025

Photo: Instagram @reallyswara

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वो एक के बाद एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं.

फिल्मों से दूर हुईं स्वरा भास्कर

Photot: Instagram @reallyswara

लेकिन पति फहाद अहमद संग शादी के बाद स्वरा ने फिल्मों से दूरी बना ली. उसी के कुछ महीनों बाद सितंबर 2023 में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को भी जन्म दिया.

Photot: Instagram @reallyswara

जिसके बाद वो पूरी तरह से बॉलीवुड से दूर हो गईं. फैंस स्वरा को दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस को फिल्मों में आने की अभी कोई जल्दी नहीं है. वो अपनी बेटी का ख्याल रखना चाहती हैं.

Photot: Instagram @reallyswara

हाल ही में स्वरा ने एक इंटरव्यू में फिल्मों में कमबैक करने पर बात की. उनका कहना है कि उन्हें फिलहाल अपना घर संभालना है. एक्ट्रेस ने 'पति पत्नी और पंगा' शो के लिए भी बहुत मुश्किल से हां की थी.

Photot: Instagram @reallyswara

स्वरा ने कहा, 'मैं घर छोड़कर जाना नहीं चाहती. मेरे लिए ये कहना और इस शो के लिए हां बोलना बहुत ही मुश्किल रहा है. यहां तक कि शूटिंग के दौरान भी मैं कई चीजें संभालती रहती हूं. मैं सोचती हूं कि ‘मैं तो अभी अपने बच्चे को दूध पिला रही हूं.'

Photot: Instagram @reallyswara

'सच कहूं तो, खुद को जानना, समझना कि मैं असल में कौन हूं और कैसे जीना चाहती हूं, मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है.' स्वरा ने आगे कहा कि उन्हें फिल्मों के पीछे भागने की कोई जरूरत नहीं है.

Photot: Instagram @reallyswara

वो अभी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में लगी हुई हैं ताकि वो अपने बच्चे को एक सुरक्षित घर में बड़ा कर सकें. स्वरा ने फिल्मों में वापसी करने पर कहा, 'मैं कुछ काम करती रहना चाहती हूं.'

Photot: Instagram @reallyswara

'लेकिन मैं अभी फिल्मों में वापसी करने की जल्दी में नहीं हूं. मैं कहीं भी वापसी करना नहीं चाहती. मेरा एक बच्चा है और वो मेरी जिंदगी में हमेशा रहेगी. मैं एक मां हूं और वो मैं जिंदगी भर रहने वाली हूं. '

Photot: Instagram @reallyswara

बता दें कि स्वरा आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आई थीं. फिलहाल वो कलर्स टीवी के शो 'पति, पत्नी और पंगा' में अपने पति संग नजर आ रही हैं.

Photot: Instagram @colorstv