साउथ की इन एक्ट्रेसेज ने भोजपुरी सिनेमा में आजमाई किस्मत, हुईं पॉपुलर
साउथ एक्ट्रेसेज ने भोजपुरी में किया कमाल
भोजपुरी सिनेमा में आए दिन कई एक्ट्रेसेज अपनी किस्मत आजमाती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
इनमें से कुछ की मेहनत रंग लाती है और कुछ इंडस्ट्री में नाम कमाने से रह जाती हैं. आज बात करेंगे साउथ इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज की जिन्होंने भोजपुरी में अपना लक आजमाया और मशहूर हो गईं.
मेघाश्री साउथ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं. साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद वो खेसारी लाल संग बोल राधा बोल में नजर आईं. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात पॉपुलर बना दिया. वहीं अब वो खेसारी लाल के साथ संघर्ष 2 में दिखाई देंगी.
साउथ एक्ट्रेस मधु शर्मा पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल यादव जैसे कई बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. मधु अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
राय लक्ष्मी साउथ इंडस्ट्री की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में राय लक्ष्मी और पवन सिंह को खूब प्यार दिया गया.
सोनाली जोशी भी सफल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं, जो साउथ सिनेमा के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं.
सुप्रेना सिंह उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जिन्होंने भोजपुरी और साउथ दोनों में खुद को साबित किया. भोजपुरी सिनेमा में उनकी और रवि किशन की जोड़ी को खूब सराहा गया. हालांकि, बहुत समय से वो पर्दे से गायब हैं.
मेघाश्री हों या मधु इन सभी एक्ट्रेसेज ने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शायद यही वजह है कि दर्शक उन्हें प्यार देते हैं.