Source: Instagram 23 Feb 2023

धोनी संग अफेयर!  बोल्ड इमेज के लिए फेमस ये एक्ट्रेस, Leak हुए थे इंटीमेट सीन्स

बोल्डनेस के लिए मशहूर राय लक्ष्मी

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल राय लक्ष्मी फिल्म भोला में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से फैंस की धड़कनें तेज करने वाली हैं.

राय लक्ष्मी साउथ सिनेमा में काम करती हैं. उनका बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा. 

एक्ट्रेस को लोग उनके काम से कम बोल्ड इमेज और क्रिकेटर एमएस धोनी संग अफेयर की वजह से ज्यादा जानते हैं. 

2014 में राय लक्ष्मी ने धोनी संग अपने अफेयर को कंफर्म किया था. हालांकि क्रिकेटर ने कभी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की.

एक्ट्रेस सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. पर खास पहचान नहीं बना पाई हैं. लक्ष्मी बॉलीवुड मूवी ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000, अकीरा, जूली 2 में दिखी थीं.

जूली 2 में राय लक्ष्मी ने इंटीमेट और किसिंग सीन्स किए थे. मूवी रिलीज से पहले ये सीन्स लीक हो गए थे. जिसपर एक्ट्रेस काफी भड़की थीं.

राय लक्ष्मी ने कहा था- ये बेहूदा बात है. मुझे भरोसा नहीं होता ये सीन्स लीक हो गए हैं. 

2005 में लक्ष्मी ने एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्मों में अलावा उन्होंने टीवी शोज भी किए हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

राय लक्ष्मी ने जूली 2 में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया था. रियल लाइफ में भी वे स्टनिंग और ग्लैमरस दिखती हैं.

Video Credit: Instant Bollywood