2 MAR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन की लाखों लड़कियां दीवानी हैं. उनकी तारीफ करते वो थकती नहीं हैं. एक्टर एक बार इस वजह से गलतफहमी का शिकार भी हो चुके थे.
माधवन ने खुद इस शॉकिंग इंसीडेंट को रिवील किया. एक ऐप लॉन्च के मौके पर अपनी बात को समझाते हुए माधवन ने बताया कि कैसे उनके मैसेज को गलत ले लिया गया था.
माधवन बोले- मैं एक्टर हूं. मुझे सभी लोग इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर मैसेज करते हैं. एक बार जवान लड़की ने मुझे मैसेज किया और लिखा...
मैंने आपकी मूवी देखी जो मुझे बहुत पसंद आई. मुझे लगता है कि आप शानदार एक्टर हैं. बता दूं कि आप मुझे मॉटिवेट करते हैं. और फिर आखिर में उसने कई हार्ट और किसेज इमोजीज पोस्ट किए.
अगर कोई ऐसा फैन है जो मुझसे डिटेल में बात कर रहा है, तो मैं जवाब देने के लिए मजबूर हो जाता हूं. मैं हमेशा शुक्रिया अदा करता हूं. गॉड ब्लेस यू. ये मेरा जवाब होता है.
इसके बाद उसने क्या किया कि मेरे रिप्लाई का स्क्रीनशॉट लिया और अपने इंस्टा पर शेयर कर दिया कि माधवन ने जवाब दिया है. अब लोगों इसे कैसे देखते हैं?
मैंने मैसेज का जवाब दिया था, लेकिन लोगों ने दिल, किस और हर्ट इमोजी देखा और कहना शुरू किया कि मैं यंग लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहा हूं.
माधवन बोले- मेरा मकसद सिर्फ मैसेज का जवाब देना होता है. छोटी सी बात है, लेकिन आप वो सिंबल देखते हैं और कहते हैं- ओह मैडी जवान लड़कियों से बात करता है.
एक्टर ने आगे कहा कि अगर ये डर है, तो मैं हर बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करने से पहले काफी अलर्ट रहूंगा.