03 April 2025
Credit: Social Media
करण जौहर अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं जिसने ऑडियंस के बीच अपना दबदबा बना लिया है. फिल्म का टीजर सभी को काफी पसंद आया.
अब उन्होंने इसका नया ट्रेलर लॉन्च किया है जिसमें हमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की अनसुनी कहानी की एक झलक दिखाई जाती है. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार तो छाए हुए हैं लेकिन आर.माधवन भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
उनका किरदार अंग्रेजों के वकील 'नेविल मैककिनले' का है जिसे फिल्म में बतौर विलन की तरह दिखाया गया है. वो कोर्ट में अक्षय को चुनौती देता है जिसे देखने में काफी मजा आता है.
हाल ही में ट्रेलर लॉन्च पर आर.माधवन से उनके किरदारों और फिल्म के बारे में पूछा गया. उनकी पिछली फिल्म 'शैतान' में भी उन्होंने विलन का किरदार प्ले किया था जिसपर एक्टर ने अपनी बात सामने रखी है.
माधवन ने कहा, 'जब मैं कोई फिल्म करता हूं तब मैं ये देखने की कोशिश करता हूं कि ये फिल्म किस वजह से बनाई जा रही है. उसी हिसाब से मैं फिर सोचता हूं कि मुझे ये फिल्म करनी चाहिए या नहीं.'
'ये फिल्म करण जौहर और अपूर्वा की धर्मा बना रही है जिसमें अक्षय सर हैं. इसके डायरेक्टर भी करण हैं जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं. ये सभी एक साथ आकर हमें एक अनोखी कहानी सुनाना चाह रहे हैं.'
माधवन आगे हत्याकांड पर कहते हैं, ' जब हम स्कूल में थे तब ये चैप्टर काफी दिक्कत देता था क्योंकि आपको याद करना पड़ता था कि क्या हुआ है. फिर आप जब बड़े होते हैं तब आपको एहसास होता है कि ये बहुत खराब हुआ था.'
'फिर हमें और जानकारी मिली, तब पता लगा कि ये तो महाकांड है, अन्याय है. जब मैं ये फिल्म कर रहा था तब मुझे लगा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा नर-संहार है. जिन लोगों ने ये किया है वो इसे स्वीकार करें.'
माधवन अंत में अपने किरदार पर कहते हैं, 'मुझे यही लगा कि इससे बेहतर कहानी मेरे लिए नहीं है. मैं नहीं देखता कि ये किरदार नेगेटिव है या पॉजिटिव. मेरे लिए सिर्फ ये किरदार है और मैं इसे इतने अच्छे से निभाऊं कि लोग मुझसे नफरत करने लगें.'
बात करें 'केसरी चैप्टर 2' फिल्म की, तो ये जलियांवाला बाघ हत्याकांड पर आधारित है जो 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इसमें अनन्या पांडे भी एक अहम किरदार प्ले करती नजर आएंगी.