प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर होस्ट किया.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए रखे गए डिनर आयोजन में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी शामिल हुए. एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए खास तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में आर माधवन, पीएम मोदी का हाथ पकड़कर कुछ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर फ्रांस के राष्ट्रपति और दूसरे VIP गेस्ट भी देखे जा सकते हैं.
माधवन ने इवेंट से एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. वीडियो में फ्रांस के राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं. सेल्फी के बाद सभी एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हैं.
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति संग तस्वीरें शेयर करते हुए माधवन ने दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छा करने का जुनून और डेडिकेशन दिखा.
माधवन ने आगे लिखा- वहां की हवा में पॉजिटिविटी और आपसी सम्मान था. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी दूरदर्शिता और सपने हम सभी के लिए पूरे हों.
कभी ना भूलने वाले इस अनुभव के लिए माधवन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का शुक्रिया अदा किया.
माधवन की इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और जय हिंद के नारे लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह भाई...क्या सम्मान है. वीडियो-फोटो देखकर रोंगटे खड़े हो गए. तुम पर गर्व है.
दूसरे यूजर ने लिखा- माधवन सर आप कितने लकी हैं. इमैनुएल मैक्रों आपके साथ सेल्फी ले रहे हैं, पीएम मोदी आपसे हाथ मिला रहे हैं, छा गए.