आमिर ने पिलाई सभी लीड एक्टर्स को शराब, शूट में हुई गड़बड़, माधवन ने बताया किस्सा

17 MAR 2024

Credit: Instagram

3 इडियट्स फिल्म जितनी मजेदार थी, उतना ही जबरदस्त इसके सेट का माहौल भी था. इसमें आमिर खान के साथ आर माधवन और शरमन जोशी भी लीड कैरेक्टर्स में थे. 

आमिर की वजह से हुई गड़बड़

फिल्म में एक सीन था, जहां तीनों नशे में 'वायरस' (बमन ईरानी) से बदतमीजी करते हैं. माधवन ने बताया कि इसके लिए आमिर ने स्पेशल तैयारी करवाई थी.

माधवन बोले- उस सीन के लिए आमिर ने कहा कि हम सबको सही में शराब पी लेनी चाहिए. ताकि रिएलिटी दिखा सकें. 

क्योंकि आमिर के मुताबिक जब आप नशे में होने की एक्टिंग करते हो तो फेक लगते हो, जब आप पीकर एक्ट करते हो तो नॉर्मल लगते हो. 

माधवन ने कबूल किया कि आमिर की बात मानकर तीनों ने नशा कर लिया. टाइम सेट किया कि 8 से 9 बजे तक पीयेंगे ताकी फिर नैचुरल एक्टिंग करेंगे. 

लेकिन एक गड़बड़ हो गई. 8:30 बजे हमें बताया गया कि शूट में अभी दो घंटे और लगेंगे. तो हमने और पीने का सोचा ताकि शूटिंग शुरू होते समय तक हम लेवल मेनटेन रख सकें. 

लेकिन हम तीनों ही भूल गए कि बेंगलुरु का मौसम ठंड वाला है. इसका असर हमारे नशे में होने पर अलग ही पड़ेगा. 

तो जब तक शूटिंग करने का वक्त आया. हमें लग रहा था कि हम नॉर्मल एक्ट कर रहे हैं. लेकिन कर नहीं रहे थे. हमें ही नहीं पता था कि हम एक लाइन को बोलने में कितने घंटे लगा रहे थे. 

माधवन ने बताया कि उन्हें लगा था वो बेस्ट शॉट देंगे, लेकिन उस दिन नशा करने की वजह से गड़बड़ हो गया था. सारी प्लानिंग उलटी पड़ गई थी.