14 July 2025
Photo: Instagram @actormaddy
'रहना है तेरे दिल में', '3 इडियट्स' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर आर. माधवन ने हाल ही में अपने बेटे पर बात की है.
Photo: Instagram @actormaddy
GQ के साथ इंटरव्यू में एक्टर माधवन ने खुलासा किया कि भले ही उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए सराहा जाता हो, लेकिन परिवार में असली डिसिप्लिन उनके बेटे का है.
Photo: Instagram @actormaddy
आर माधवन ने बताया कि उनका बेटा वेदांत बहुत ही ज्यादा डिसिप्लिन में रहता है. एक प्रोफेशनल स्विमर होने के नाते वो रोजाना सुबह 4 बजे उठ जाता है और रात करीब 8 बजे तक सो जाता है.
Photo: Instagram @actormaddy
एक्टर ने हंसते हुए कहा ये काफी मेहनत वाला हिस्सा है. ना सिर्फ उसके लिए बल्कि उसके मां-पिता के लिए भी. उस टाइम को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है, जिसे आध्यात्मिक रूप से जागने का सबसे अनुकूल समय कहा जाता है.'
Photo: Instagram @actormaddy
माधवन ने आगे कहा, 'वेदांत के लिए खाना भी एक व्यायाम है. वह सिर्फ खाना खाने के लिए नहीं बैठते, उन्हें चबाने और खाने के संतुलन पर भी ध्यान देना होता है, और साथ ही कई अन्य बातों पर भी.'
Photo: Instagram @actormaddy
एक्टर ने कहा, 'काश मेरे पास भी उस तरह का डिसिप्लिन होता. मुझे लगता है कि मैं काफी आलसी हूं. मैं बस खुद को क्रिएटिव कहकर बच निकलता हूं.'
Photo: Instagram @vedaantmadhavan
बता दें कि एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत मलेशियाई ओपन में पांच बार गोल्ड मेडल विजेता है. वहीं डेनिश ओपन में स्वर्ण और रजत पदक विजेता हैं. लातविया और थाईलैंड ओपन में कांस्य पदक जीत चुके हैं.
Photo: Instagram @vedaantmadhavan