एक्टर ने खुले हाथ से खर्चे पैसे, खरीदा 4BHK अपार्टमेंट, भरी करोड़ों की स्टैंप ड्यूटी

26 July 2024

Credit: R Madhavan

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' में नजर आए आर माधवन आजकल काफी खुश हैं. फिल्म की सक्सेस चो ये एन्जॉय कर ही रहे हैं, साथ ही करोड़ों भी खर्च रहे हैं.

आर माधवन ने खरीदा नया घर

हाल ही में आर माधवन ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4BHK और 2 पार्किंग वाला लग्जूरियस अपार्टमेंट खरीदा है. इसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो आर माधवन का ये घर 4,182 square feet में बना है. और ये रेडी-टू-शिफ्ट अपार्टमेंट है. 22 जुलाई को एक्टर ने ये घर खरीदा. 

इसके लिए उन्होंने 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी और 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी है. अपार्टमेंट के अंदर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. 

कहा जा रहा है कि आर माधवन, जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ इस 4 बेडरूम सेट में शिफ्ट होंगे और लैविश लाइफस्टाइल जिएंगे. 

बता दें कि कुछ दिनों पहले आर माधवन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 21 दिनों में उनका काफी वजन कम हुआ है.

वजन कम करने के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. न वर्कआउट और न ही वो जिम गए. बस सुबह में जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक की और शाम में 7 बजे से पहले खाना खा लिया.