26 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

3 बच्चों की मां है 56 साल की एक्ट्रेस, देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल

56 साल की हैं Kim Hee Ae 

पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कोरियन सीरीज क्वीनमेकर की लीड एक्ट्रेस किम ही ऐ अपनी एक्टिंग के लिए जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

उनकी एक्टिंग तो दमदार है ही, लेकिन उनके लुक्स भी बेहद अमेजिंग हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि किम 56 साल की हैं. 

खा गए ना धोखा, किम इस उम्र में भी बेहद यंग लगती हैं. उनकी खूबसूरती के सिर्फ कोरिया ही भारतीय फैंस के बीच भी होते हैं. 

किम शादीशुदा हैं. ली चैन जिन (बिजनेसमैन) से उनकी शादी को 27 साल हो चुके हैं. कपल के तीन बच्चे हैं. बावजूद इसके किम की चमक में कोई कमी नहीं आई है.

एक्ट्रेस मिडल-एज वुमन्स के लिए इंस्पिरेशन मानी जाती हैं. अपने 37 साल के एक्टिंग करियर में उन्हें तकरीबन 25 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. 

किम ने अपने करियर की शुरुआत एक स्कूल यूनिफॉर्म के ऐड से की थी. 1983 में एक्ट्रेस ने द फर्स्ट डे इन ट्वेटीयथ ईयर फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

अपने करियर में एक मुकाम पाने के बाद एक्ट्रेस ने ब्रेक लिया और निकल पड़ी थीं दुनिया की सैर पर. किम ने थाईलैंड, इटली, लॉस एंजेलिस का दौरा किया. 

2013 में किम ने फिर से बड़े पर्दे पर ग्रैंड वापसी की. उनकी लगातार कई फिल्में हिट हुई. एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया. 

किम साउथ कोरिया की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी 85 करोड़ के आसपास बताई जाती है.