टीवी सीरियल 'हमारी सास लीला' से डेब्यू करने वाले करम राजपाल न्यू वेब शो 'कयामत से कयामत तक' में नजर आने वाले हैं. करम को 'नामकरण', 'मेरे अंगने में' जैसे शोज में भी देखा गया है.
पर्सनल लाइफ को लेकर बताएं तो करम कुछ सालों से शिवालिका ओबेरॉय संग रिलेशनशिप में थे. दोनों की रोका सेरेमनी भी हो गई थी.
पर दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर ठप्पा नहीं लगाया था. न ही रोका होने की बात को कबूल किया था. बाद में शिवालिका ने अभिषेक पाठक से शादी रचा ली और सभी अफवाहों पर विराम लगाया.
हाल ही में करम अपने शो का प्रमोशन करते दिखे. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज के समय में वो प्यार के बारे में क्या सोच रखते हैं.
करम ने कहा- मैं एक ओल्ड स्कूल इंसान हूं. पार्टनर के लिए जो भी करना रहे, मैं किसी भी हद तक जाकर करने वालों में से हूं. पर अगर आज की स्थिति को देखें तो लोग प्यार और रिलेशनशिप में कम, सिचुएशनशिप में ज्यादा भरोसा रखने लगे हैं.
"मैं सोचता हूं कि लोगों को आज के समय का प्यार भूलकर 25-30 साल पहले जो प्यार हुआ करता था, उसके बारे में सोचना चाहिए और अपनी रियल लाइफ में उन बातों को अपनाना चाहिए. रही बात दिल टूटने की तो ये बहुत जरूरी होता है. इससे हमें सीख लेनी चाहिए. और अच्छे मोमेंट्स को चेरिश करना चाहिए."
"ये चीजें खुद को शेप करने में मदद में लाएं और भविष्य में अगर आप रिलेशिनशिप में आते हैं तो उन गलतियों को न दोहराएं. ऐसा करके आप अपने रिश्ते को खूबसूरत बना सकते हैं."