10 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
शादीशुदा हीरो संग गर्लफ्रेंड ने की जबरदस्ती सुहागरात मनाने की कोशिश, Viral हुआ सीन
शो में आया मजेदार ट्विस्ट
शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' काफी पसंद किया जा रहा है. जबसे मोहन-राधा की शादी हुई है, शो और एंटरटेनिंग हो गया है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सीरियल में राधा का रोल निहारिका रॉय और मोहन का रोल शब्बीर अहलूवालिया निभा रहे हैं. दोनों ऑनस्क्रीन पति पत्नी बने हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
मगर उनकी शादीशुदा जिंदगी में हर दिन दामिनी (संभाबना मोहंती) सियापा क्रिएट करती रहती है. दामिनी मोहन से शादी करना चाहती थी. वो मोहन की गर्लफ्रेंड है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सीरियल का एक सीन वायरल हो रहा है जिसमें दामिनी जबरदस्ती मोहन संग सुहागरात मनाना चाहती है. वो मोहन की शर्ट उतारने की कोशिश करती है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
पर मोहन दामिनी से बिना शादी किए ऐसा कुछ नहीं करना चाहता. मोहन दामिनी को रोक रहा है. वो दामिनी से उसे छोड़ने की विनती करता है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
जब दामिनी मोहन की शर्ट उतारने की कोशिश कर रही थी, ये सारा ड्रामा चोरी चुपके राधा देख रही थी.
सोर्स- योगेन शाह
Video credit- Zee tv Instagram
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
मोहन का ऐसा बर्ताव दामिनी का दिल दुखा देता है. अंत में दामिनी मोहन की बात मानते हुए शादी तक का इंतजार करने का वादा करती है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
शो का ये क्लिप देख फैंस मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दीदी क्या कर रही हो. दूसरा लिखता है- ये मोहन के साथ क्या हो रहा है?
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
शो में दामिनी और राधा के बीच की नोकझोंक ने लोगों को एंटरटेन किया हुआ है. फैंस राधा और मोहन के करीब आने का इंतजार कर रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
'मैंने भी पिया है यूरिन', आशिकी गर्ल अनु का दावा, बोलीं- ये स्किनकेयर के लिए फायदेमंद
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान, फूलों के बीच पोज देती दिखीं अनुष्का शर्मा, नहीं हटेंगी नजरें
पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ पोस्ट हो गया वायरल, हानिया आमिर को देनी पड़ी सफाई
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है