20 July 2024
Credit Social Media
एक्ट्रेस निहारिका रॉय इन दिनों टीवी शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में नजर आ रही हैं.
शो में 21-22 साल की निहारिका 7 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले कर रही हैं. इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
कम उम्र में मां का रोल प्ले करने पर एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने सुना था कि लीप के बाद मेरे कैरेक्टर को काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा, तब मुझे लगा थ कि क्या इस उम्र में मैं जस्टिस कर पाऊंगी.
लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया और अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करने की कोशिश की.
स्क्रीन पर मां का रोल प्ले करने पर अपनी मां के लिए मेरी नजरों में इज्जत पहले से कही ज्यादा बढ़ गई है.
मुझे टाइपकास्ट होने से प्रॉब्लक नहीं है. मेरा फोकस हमेशा अच्छी परफॉर्मेंस देने पर होता है.
बता दें कि निहारिका रॉय इससे पहले बालवीर, तेरा यार हूं मैं जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' से मिली है.
निहारिका छोटी उम्र में ही टीवी की सबसे पसंदीदा बहू बन चुकी हैं. उनकी सादगी और दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.