12 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

12 साल छोटी हैं पत्नी, दिलचस्प है 'पुष्पा' के 'एसपी भंवर' की रियल लाइफ लव स्टोरी

'पुष्पा' फेम एक्टर की लव स्टोरी

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने दुनिया से लड़कर अपनी जिंदगी एक-दूजे के नाम की है. 

इस लिस्ट में साउथ के एक्टर, 'पुष्पा' के 'एसपी भंवर' उर्फ फहद फासिल और उनकी पत्नी नजरिया नाजिम का नाम शामिल है. 

फहद और नजरिया ने 21 अगस्त 2014 में शादी की थी. फहद की ही तरह, नजरिया नाजिम भी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं.

दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में ही हुई थी. फिल्म 'बैंगलोर डेज' के सेट पर दोनों मिले थे. फिल्म में दोनों ने पति- पत्नी का रोल अदा किया था.

पर किसे पता था कि फहद और नजरिया दोनों रियल लाइफ में भी पति- पत्नी बन जाएंगे. 

फिल्म के सेट पर ही दोनों ने तय कर लिया था की वह अपनी जिंदगी एक-दूसरे के नाम कर देंगे.

फहद उस समय 32 साल के थे और नजरिया 19 साल की थीं. दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर था. 

फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही दोनों ने सगाई कर ली थी और साल 2014 अगस्त में शादी की.

कहा जाता है कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो दोनों की जोड़ी को साथ में देखने के लिए लोगों की भीड़ थिएटर्स में पहुंची थी. नतीजा यह हुआ कि फिल्म हिट हो गई.

एक इंटरव्यू में फहद ने अपनी इस लव स्टोरी का जिक्र करते हुए बताया था कि फिल्म के सेट पर नजारिया ने उन्हें प्रपोज किया था.

उन्‍होंने बताया था कि ‘बैंगलोर डेज’ के सेट पर कैसे एक दिन नजरिया उनके पास चलकर आईं और कहा कि मैं उम्र भर के लिए आपका ख्याल रखूंगी. 

फहद ने आगे कहा था कि मुझे उस दिन से पहले किसी भी महिला ने इस तरह की बात नहीं कही थी. कौन नहीं ऐसा प्‍यार चाहेगा.

आज फहद और नजरिया, दोनों ही खुशहाल शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं. नजरिया, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

नजरिया को अक्‍सर ही फहद के साथ अपने रोमांटिक पलों की फोटोज शेयर करते देखा जाता है.