'पुष्पा' को नेशनल अवॉर्ड, पत्नी ने किया अल्लू अर्जुन को तैयार, कपल का दिखा रोमांस

18 Oct 2023

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. 17 अक्टूबर को एक्टर दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंचे थे.

पत्नी संग दिखे अल्लू अर्जुन

Credit: Instagram

इस खास मौके पर अल्लू अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी संग इवेंट में गए. जब एक्टर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, उनकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं था.

स्नेहा ने पति संग इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों का अटूट बॉन्ड देखने को मिलता है. 

स्नेहा पति को नेशनल अवॉर्ड इवेंट के लिए रेडी होने में मदद कर रही हैं. वहीं अल्लू पत्नी को प्यार से निहार रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री दमदार है.

दूसरी एक फोटो में स्नेहा और अर्जुन एक-दूसरे का हाथ थामे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए निकलते हुए दिखते हैं. दोनों कैमरा को पोज देते हैं.

व्हाइट सूट में अल्लू हैंडसम लगे. वहीं स्नेहा आइवरी सिल्क सूट-ब्राउन दुपट्टे में खूबसूरत लगीं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.

स्नेहा ने कैप्शन में लिखा- "एक खास दिन, एक यादगार मेमोरी. आपका अपने काम के प्रति कमिटमेंट देखना हमेशा ट्रीट रहा है.

अल्लू ने नेशनल अवॉर्ड समारोह में कृति सेनन संग पुष्पा का आइकॉनिक पोज रीक्रिएट दिया. आलिया-रणबीर से भी उनकी मुलाकात हुई.