3 दिन में 3 बार शाहरुख ने देखी पुष्पा, अल्लू अर्जुन के 1 ट्वीट से बना 'जवान' का दिन

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पूरे इंडिया को उनका दीवाना बना दिया है. सेलेब्स भी इस जवान के मुरीद हो गए हैं. पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने किंग खान को बधाई दी है.

'पुष्पा' ने दी 'जवान' को बधाई

अल्लू ने जवान के नाम लंबा चौड़ा ट्वीट किया है. उन्होंने शाहरुख और पूरी जवान टीम को फिल्म की ग्रैंड सक्सेस पर मुबारकबाद दी है.

वो लिखते हैं- शाहरुख गारु का मास अवतार पूरे इंडिया को अपने स्वैग से दीवाना बना रहा है. सर मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. हमने आपकी इस सफलता के लिए दुआ की थी.

विजय सेतुपति गारु हमेशा की तरह शानदार लगे. दीपिका एलीगेंट और सहज थीं. उनकी दमदार स्टार प्रेजेंस दिखीं. नयनतारा नेशनल स्केल पर शाइन कर रही हैं.

म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध के गानों की अल्लू ने तारीफ की.उन्हें डायरेक्टर एटली के कमर्शियल हिट देने और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने पर गर्व है.

अल्लू के ट्वीट को देख शाहरुख भी जवाब दिए बिना नहीं रह पाएं. किंग खान ने अल्लू के प्यार और दुआओं का आभार जताया.

किंग खान ने लिखा- जब स्वैग की बात आती है और 'द फायर' खुद मेरी तारीफ कर रहे हैं... वाह. इसने मेरा दिन बना दिया.

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने पुष्पा मूवी तीन बार देखी है. वो कहते हैं- मुझे कुबूल करना पड़ेगा मैंने आपसे कुछ न कुछ सीखा होगा क्योंकि मैंने पुष्पा 3 दिन में 3 बार देखी थी.

''जितना जल्दी हो पाएगा मैं आपसे पर्सनली मिलूंगा और आपको हग करूंगा. स्वैग करते रहिए. लव यू.'' दोनों सुपरस्टार्स की ये चिटचैट फैंस का दिल जीत रही है.

जवान के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने वर्ल्डवाइड 6 दिन में 600 करोड़ कमाए. इंडिया में फिल्म ने 328 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.