रिटारमेंट लेकर कैब ड्राइवर बनना चाहता है 'पुष्पा' फेम एक्टर, वजह सुनकर होगी हैरानी

24 July 2025

Photo: FB/Fahadh Faasil

फहद फाजिल मलयालम सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. 'पुष्पा', 'विक्रम' और 'आवेशम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फहद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रचार कर रहे हैं.

फहद को बनना हैं ड्राइवर

Photo: FB/Fahadh Faasil

फहद फाजिल अपनी कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म 'मारेसन' के जोर-शोर से प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में उनकी दिग्गज एक्टर कमल हासन ने भी तारीफ की है.

Photo: FB/Fahadh Faasil

2020 में फाजिल की फिल्म 'सी यू सून' का प्रमोशन करते हुए अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था, उन्हें स्पेन में कैब ड्राइवर बनना था.

Photo: FB/Fahadh Faasil

अब हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी अपनी उसी सोच पर कायम हैं, तो फहाद ने बिना सोचे हुए इसका जवाब हां में दिया.

Photo: FB/Fahadh Faasil

एक्टर ने कहा, 'हां, बिल्कुल. मैं कुछ महीने पहले बार्सिलोना में था. मैं अब भी इसके बारे में बहुत सोचता हूं. मुझे लगता है कि ऐसा तभी होगा जब लोग मुझसे ऊब जाएंगे.'

Photo: FB/Fahadh Faasil

'मजाक की बात छोड़ दें, लेकिन किसी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का विचार ही, मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत चीज है. कम से कम आप किसी की मंजिल के साक्षी तो होते ही हैं और मैं अब भी ऐसा करता हूं.'

Photo: FB/Fahadh Faasil

एक्टर ने कहा, 'जब भी मुझे गाड़ी चलाने का मौका मिलता है, मैं गाड़ी चलाता हूं. वहां, यहां, हर जगह. जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं गाड़ी चला लेता हूं. यह एक ऐसी चीज है जिसका मुझे अब भी बहुत आनंद आता है.'

Photo: FB/Fahadh Faasil

बता दें कि फहद को लग्जरी कारों का भी काफी शौक हैं. एक्टर की पत्नी नजरिया नजीम के पास भी कई महंगी और लग्जरी कारें हैं.

Photo: FB/Fahadh Faasil