अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्म इस कदर सुपरहिट साबित हुई कि इसके डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा ने भी खूब धमाल मचाया था.
खबरों के मुताबिक अब पुष्पा के दूसरे भाग में सामंथा का आइटम सॉन्ग देखने को नहीं मिल पाएगा. उनकी जगह दिशा पाटनी लेंगी.
बता दें कि दिशा को फिल्म के पहले भाग में भी आइटम सॉन्ग ऑफर किया गया था.
उस वक्त उन्होंने फिल्ममेकर्स के ऑफर को ठुकरा दिया था.
उसके बाद सामंथा को इस गाने के लिए अप्रोच किया गया था.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म के दूसरे भाग के आइटम सॉन्ग के लिए दिशा पाटनी मान गई हैं.