23 March, 2022

पुष्पा में सामंथा को रिप्लेस करेगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

Pic credit: alluarjunonline

फिल्म इस कदर सुपरहिट साबित हुई कि इसके डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

Video Credit: ravindra.jadeja

फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा ने भी खूब धमाल मचाया था.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

खबरों के मुताबिक अब पुष्पा के दूसरे भाग में सामंथा का आइटम सॉन्ग देखने को नहीं मिल पाएगा. उनकी जगह दिशा पाटनी लेंगी.

Pic credit: dishapatani

बता दें कि दिशा को फिल्म के पहले भाग में भी आइटम सॉन्ग ऑफर किया गया था.

Pic credit: dishapatani

उस वक्त उन्होंने फिल्ममेकर्स  के ऑफर को ठुकरा दिया था.

Pic credit: dishapatani

उसके बाद सामंथा को इस गाने के लिए अप्रोच किया गया था.

Pic credit: dishapatani

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म के दूसरे भाग के आइटम सॉन्ग के लिए दिशा पाटनी मान गई हैं.

Pic credit: dishapatani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More