01 March, 2022

'पुष्पा' एक्ट्रेस ने एथनिक अवतार में यूं बिखेरा जलवा

पुष्पा एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल दोनों ड्रेसेज को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर साड़ी पहने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

ओर्गेंजा सिल्क साड़ी में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

कोर्सेटेड फ्रंट, डोरी टाई और रंगीन कलमकारी से सजी ये साड़ी सामंथा पर खूब फब रही है.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

गोल्डन और सिल्वर कॉम्बिनेशन के लेयर्ड झुमके सामंथा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

बता दें कि सामंथा अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl

फिलहाल सामंथा 'पुष्पा' फिल्न में ऊं अंटावा गाने पर अपने डांस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

Video credit: samantharuthprabhuoffl
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram