जब एयरपोर्ट पर ही डांस करने लगीं 'पुष्पा' एक्ट्रेस

20 February 2022



अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म 'पुष्‍पा: द राइज' में 'ऊ अंटावा' पर सामंथा के डांस मूव्‍स का खुमार अभी भी लोगों के ऊपर से उतरा नहीं है.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



इस बीच अब सामंथा ने अपना एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



इस वीडियो में एक्ट्रेस थलपति विजय और पूजा हेगड़े की फिल्‍म 'बीस्‍ट' के गाने में Halamithi Habibo पर  कमर मटका रही हैं. 

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



सामंथा रुथ प्रभु एक्टर नागा चैतन्‍य से तलाक में बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



ओटीटी पर 'द फैमिली मैन 2' में सामंथा के काम ने हर किसी के होश उड़ा दिए.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



साउथ इंडिया की सुपरस्‍टार की चर्चा अब ग्‍लोबल हो चली है.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



सामंथा आगे हॉलिवुड डायरेक्‍टर फिलिप जॉन की फिल्‍म 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' में नजर आएंगी.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl



 वह इसमें एक बायसेक्‍सुअल जासूस का किरदार निभा रही हैं.

Pic credit: samantharuthprabhuoffl
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More