एक्ट्रेस को करीबी ने दिया धोखा, लाखों रुपये की ठगी का हुई शिकार 

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रश्मिका मंदाना के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस से लाखों की ठगी की गई है. 

नेशनल क्रश हैं रश्मिका

रश्मिका से ठगी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका खुद का मैनेजर ही है. 

बताया जा रहा है कि, ये मैनेजर रश्मिका के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ था और धीरे-धीरे पैसों का हेरफेर कर रहा था. 

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को 80 लाख रूपये का चूना लगा है. 

इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही रश्मिका ने मैनेजर को तुरंत नौकरी से बरखास्त कर दिया. 

करीबियों की मानें तो एक्ट्रेस इस बात को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती थीं. इसलिए मैनेजर के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया है. 

रश्मिका साउथ की जानी मानी स्टार तो हैं ही, साथ ही बॉलीवुड में भी अपने कदम जमा चुकी हैं.

हाल ही में वो अमिताभ बच्चन के साथ गुडबाय फिल्म में नजर आई थीं. वहीं अब वो रणबीर कपूर के साथ एनिमल की शूटिंग कर रही हैं. 

रश्मिका के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा: द रूल भी शामिल है.