साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaफिल्मों के अलावा रश्मिका सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहती हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaबता दें कि रश्मिका मंदाना अपने पालतू डॉग ऑरा से बेहद प्यार करती हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaएक्ट्रेस की ऑरा के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaरश्मिका इनके बिना एक पल भी नहीं रह पाती हैं. इसलिए इन्हें वह हर जगह अपने साथ लेकर जाना पसंद करती हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaकुछ समय पहले रश्मिका ने ऑरा के साथ फ्लाइट से अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.
Pic credit: rashmika_mandannaइसके अलावा कई बार ऑरा रश्मिका के साथ शूट पर भी मौजूद होते हैं.
Pic credit: rashmika_mandannaतस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शूट के लिए तैयार होते हुए भी रश्मिका ने ऑरा को अपनी गोद में लिया हुआ है.
Pic credit: rashmika_mandanna