साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
खबर आ रही है कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिलेशन को लेकर ऑफिशियली कोई बयान नहीं दिया है.
रश्मिका और विजय ने 2 सुपरहिट फिल्मों 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया था.
दोनों की जोड़ी को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया गया था.
बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा दोनों जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं.
विजय देवरकोंडा इन दिनों मुंबई में अपनी डेब्यू फिल्म 'लाइगर' की शूटिंग में बिजी हैं.
वही रश्मिका 'गुड बॉय' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रश्मिका के अलावा अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी लीड रोल में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका ने हाल ही में मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
विजय-रश्मिका दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा गए थे. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है.