अल्लू अर्जुन पुष्पा फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.
बता दें कि अल्लू अर्जुन जितने स्टाइलिश हैं, उतनी ही ग्लैमरस उनकी वाइफ भी हैं.
Pic credit: allusnehareddyखूबसूरती के मामले में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी बड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं.
Video credit: allusnehareddyएक्टर की पत्नी वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट दोनों को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं.
Pic credit: allusnehareddyस्नेहा अक्सर पति के साथ अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: allusnehareddyआपको बता दें अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी.
Pic credit: allusnehareddyस्नेहा को देखते ही पहली नज़र में वो दिल दे बैठे थे.
Pic credit: allusnehareddyइसके बाद दोनों ने कुछ वक्त एक दूसरे को डेट किया और शादी का फैसला कर लिया
Pic credit: allusnehareddy