13 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन आज के दिन का हॉट टॉपिक हैं. हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में 4 दिसंबर को एक महिला ने अपनी जान गंवाई थी. इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया. अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर एक्टर ने आपत्ति जताई है. एक्टर ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें अपना नाश्ता खत्म नहीं करने दिया.
एक्टर का कहना ये भी है कि पुलिस ने उन्हें सीधा उनके बेडरूम से उठाया लिया था. उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया.
हालांकि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर लिफ्ट में जाते दिख रहे हैं. जहां अल्लू ने प्लेन टी-शर्ट पहनी थी, बाद में वो हुडी पहने बाहर आए. जिस पर लिखा था- फ्लावर नहीं फायर है.
दूसरे वीडियो में अल्लू अर्जुन को चाय पीते देखा जा सकता है. वो पुलिस से बात भी कर रहे हैं. साथ ही अपने परेशान पत्नी स्नेहा रेड्डी को भी समझाते नजर आ रहे हैं.
अपनी चाय खत्म करने के बाद एक्टर पुलिस के साथ उनकी गाड़ी में रवाना हुए. पुलिस ने अल्लू अर्जुन के बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया है.
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसे देखने अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. अपने फेवरेट सितारे की झलक पाने हजारों फैंस की भीड़ भी यहां उमड़ी थी.
अल्लू को देखने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई और थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की जान चली गई थी. इसके बाद एक्टर और थिएटर प्रबंधकों पर मामला अर्ज करवाया गया था.