'पुष्पा 2' एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर की बात, बताया कैसे करती हैं लोगों का सामना

1 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

तेलुगू टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब कोई उनसे ऐसी-वैसी बातें करता है तो कैसे वो चीजों से बचती हैं.

एक्ट्रेस ने बताई ट्रिक

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनसूया भारद्वाज ने इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे के काले सच पर बात की है. उन्होंने कहा कि कई एक्ट्रेसेज को करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच झेलना पड़ा है और ये उनके साथ भी हुआ है.

एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो सामने वाले शख्स के इरादे को महज तीन मिनट की बातचीत से पलट देती है. ट्रिक है अपने परिवार के बारे में बात करना.

अनसूया ने बताया कि जब उन्हें समझ आता कि लोग उनसे ऐसी-वैसी बातें कर रहे हैं तो वो तुरंत टॉपिक चेंज कर देती हैं. वो अपने पति और बच्चों के बारे में बात करने लगती हैं.

अनसूया भारद्वाज का मानना है कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए सभी के साथ बिना लड़ाई के न्यूट्रल रिश्ते बनाए रखना जरूरी है. इससे फ्यूचर में काम को लेकर आसानी होती है.

अनसूया भारद्वाज ने पॉपुलर टीवी शो 'जबरदस्त' में काम किया है. कई सालों से वो वो एंकर के रोल में भी काम कर रही हैं. 

तेलुगू फिल्म Soggade Chinni Nayana में नागार्जुन के साथ उन्हें आइटम सॉन्ग में डांस करते देखा गया था. उन्हें फिल्म 'पुष्पा' में भी देखा गया था. जल्द वो 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी.