क्रुणाल पंड्या जैसा दिखता है 'पुष्पा 2' का विलेन? कंपेरिजन पर एक्टर बोले- बुरा लगा...

16 DEC

Credit: Instagram

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में भौकाल मचा रखा है. मूवी का हर किरदार लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हुआ है.

तारक पोनप्पा ने क्या कहा?

फिल्म में विलेन बुग्गा रेड्डी का रोल तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा ने निभाया है. मूवी में उनके किरदार का लुक खासकर हेयरस्टाइल देख कईयों को लगा वो क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या हैं.

इंटरनेट पर तारक और क्रुणाल का लुक कंपेरिजन होने लगा. कई को धोखा हुआ और पूछने लगे क्या पुष्पा 2 में क्रुणाल पंड्या ने कैमियो किया है?

हालांकि इसमें सच्चाई जरा भी नही है. क्रुणाल कहीं से भी पुष्पा 2 का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेटर संग लुक कंपेरिजन पर अब तारक ने रिएक्ट किया है.

एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- मुझे काफी अच्छा फील हुआ. ये नया मैटेरियल है. इसके बारे में जानकर मुझे हंसी भी आ रही थी.

''लेकिन सच कहूं तो, क्रुणाल पंड्या बुग्गा रेड्डी से काफी ज्यादा हैंडसम हैं. मुझे बुरा लगा जब मेरे किरदार को लोग उनसे कंपेयर कर रहे थे.''

''लेकिन क्रुणाल स्वीटहार्ट, अच्छे और सम्माननीय इंसान हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पोस्ट कर बताया कि पुष्पा 2 पसंद आई और हमारी टीम को बधाई भी दी.''

''मेरे किरदार संग किए कंपेरिजन को उन्होंने स्पोर्टिंगली लिया. इसे निगेटिव नहीं जाने दिया. तो उनके बारे में ये जानकर मुझे अच्छा लगा. ''

तारक ने कहा इस कंपेरिजन की वजह से मिल रही लाइमलाइट को वो एंजॉय कर रहे हैं. इससे एक्टर को पुश और पॉपुलैरिटी मिलती है.

एक्टर ने कहा- कई लोग मेरे और क्रुणाल को लेकर बने मीम्स देखकर ये मूवी देख रहे हैं. मेरे काम की सराहना की है. ये मीम्स मुझे मदद कर रहे हैं.