27 FEB 20024
Credit: Sidhu Moosewala
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए गुड न्यूज है. सिंगर भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
जी हां, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं. वो जल्द ही अपने बेबी का वेलकम करेंगी.
बता दें कि IVF की मदद से सिद्धू मूसेवाला की मां प्रेग्नेंट हुई हैं. सिंगर की मां मार्च यानी अगले महीने में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
मूसेवाला के घर में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस का मानना है कि उनके फेवरेट सिंगर का फिर से पुनर्जन्म होने वाला है.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. वो अपने पेरेंट्स के काफी करीब थे. लेकिन 29 मई 2022 को कुछ गुंडों ने उन्हें सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
सिंगर की मौत का उनके परिवार समेत फैंस को भी गहरा सदमा लगा था. अभी तक फैंस और फैमिली के दिलों में सिद्धू मूसेवाला की यादें ताजा हैं. उन्हें वो भूला नहीं पाए हैं.
ऐसे में सिंगर के पैरेंट्स ने बेबी प्लानिंग की है, ताकि वो अपने अकेलेपन को दूर कर सकें
सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो उन्होंने छोटी सी उम्र में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था. उनके गाने फैंस के बीच सुपरहिट रहते थे. सिंगर के कई गाने तो उनकी मौत के बाद रिलीज हुए थे, जो सुपरहिट हुए.