29 May 2025
Credit: SOCIAL MEDIA
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज (29 मई) तीसरी बरसी हैं. इस मौके पर मानसा जिले के मूसा गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है.
बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिद्धू मूसेवाला के गाने आज भी काफी सुने जाते हैं. उनकी इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है कि मौत के बाद उनके गाने हिट हुए.
मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला के करीब 8 गाने रिलीज हुए हैं. ये सभी गाने उनके ऑफिशियल अकाउंट पर रिलीज किए गए.
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुआ 'SYL' गाना पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर आधारित था. इसे भारत में बैन कर दिया गया था.
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुआ 'VAAR' उनका दूसरा गाना था. सिद्धू मूसेवाला के नए गाने में सिख वीरता की सराहना की गई है. इस गाने पर अब तक 65 मिलियन व्यू आ चुके हैं.
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुआ 'Mera Na' उनका तीसरा गाना था. गाने के बोल नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने लिखे हैं. इस गाने को अब तक 81 मिलियन लोग सुन चुके हैं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चौथा गाना 'CHORNI' का रिलीज किया गया था. इस गाने में मुंबई के मशहूर रैपर डिवाइन को भी देखा गया था. इस गाने पर अब तक 81 मिलियन व्यू आ चुके हैं.
अपनी हत्या के बाद रिलीज होने वाला 'Watch Out' सिद्धू मूसेवाला का पांचवां गाना था. इस गाने पर अब तक 46 मिलियन व्यू आ चुके हैं.
मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला 'Drippy' उनका छठा गाना था. इसमें मूसेवाला के साथ साथ रैपर Mxrci का भी रैप शामिल है. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ, इस पर अबतक 130 मिलियन व्यू आ चुके हैं.
'Attach' सॉन्ग सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज होने वाला 7वां गाना था. इस गाने में स्टील बैंगलेज ने म्यूजिक दिया था और फरैडो ने गाया था. इस पर अब तक 34 मिलियन व्यू आ चुके है.
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुआ 8वां सॉन्ग 'Lock' था. इस सॉन्ग के फुटेज में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह फीचर में नजर आ रहे हैं. इस पर अब तक 63 मिलियन व्यू आ चुके हैं.
बता दें कि इन गानों के अलावा भी कुछ गाने आए हैं, जिनमें सिद्धू मूसेवाला का नाम जुड़ा हुआ है. वे गाने अन्य सिंगरों ने अपने अकाउंट्स पर रिलीज किए हैं.