बिन शादी मां बनना चाहती है करोड़पति सिंगर, शादी का नहीं प्लान! बोली- नाम भी सोच लिया

28 JULY 2025

Photo: Instagram @jasminesandlas

पंजाबी सिंगर जैस्मिन सैंडलस 39 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि वो अपने बच्चे जरूर चाहती हैं. 

जैस्मिन को चाहिए बच्चे

Photo: Instagram @jasminesandlas

जैस्मिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिलहाल शादी की कोई प्लानिंग नहीं की है. वो खुद मां बनना चाहती हैं, अडॉप्ट नहीं करना चाहतीं. 

Photo: Instagram @jasminesandlas

जैस्मिन बोलीं- अगले साल या उसके साल, मैं मां बनने को तैयार हूं. सब भगवान की मर्जी से होगा. मुझे अडॉप्ट नहीं करना है. वो खूबसूरत है लेकिन मैं इतनी लकी हूं कि मां बन सकूं. 

Photo: Instagram @jasminesandlas

मुझे लगता है कि जब तक मैं मां नहीं बन जाती तब तक मैंने कुछ नहीं किया. वो मेरी सबसे बड़ी अचीवमेंट होगी. 

Photo: Instagram @jasminesandlas

मैं तो सोचती हूं कि मेरे बच्चे तुलसी के पौधे के आगे-पीछे भाग रहे हैं. ये फीलिंग ही अपने आप में बहुत सुंदर है. 

Photo: Instagram @jasminesandlas

जैस्मिन ने आगे कहा कि- मैंने तो अपने बच्चों के नाम भी सोचे हुए हैं. मैं चाहती हूं मेरी एक बेटी और एक बेटा हो.  

Photo: Instagram @jasminesandlas

पूछे जाने पर कि शादी कब करेंगी? जैस्मिन ने इशारा किया कि वो शादी करने में बहुत इंटरेस्टेड नहीं हैं. हालांकि उन्हें इससे पूरी तरह परहेज नहीं है.

Photo: Instagram @jasminesandlas

जैस्मिन बोलीं- सुनो मेरी बात, बच्चों तक तो बात ठीक थी. उधर नहीं जाना. शादी से डरना नहीं है. लाइफ में हर चीज किस्मत से होती है, सब कुछ लिखा हुआ है.

Photo: Instagram @jasminesandlas

आगे समझाते हुए वो बोलीं- लोग दुनिया को गलत नजरों से देखते हैं. इस दुनिया में शोर से थोड़ा दूर बहुत सरल लोग हैं जिनको आपका इंतजार है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है.

Photo: Instagram @jasminesandlas