28 JULY 2025
Photo: Instagram @jasminesandlas
पंजाबी सिंगर जैस्मिन सैंडलस डिप्रेशन के दौर से गुजरी हैं. वो अब स्पिरिचुअली अपने अंदर की शांति को तलाश रही हैं. वो प्रेमानंद महाराज को भी बहुत मानती हैं.
Photo: Instagram @jasminesandlas
जैस्मिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो प्रेमानंद महाराज से मिलकर रो पड़ी थीं. इसकी वजह बताते हुए वो बोलीं कि एक शब्द सुनकर ही आंसू आ गए थे. और मैं बस रोती जा रही थी.
Photo: Instagram @jasminesandlas
10 मिनट हमारी मुलाकात हुई थी, हमने मास्क पहना हुआ था. उन्होंने हमारी ओर देखा भी नहीं था. उनकी आंखें बंद थी, जैसे ही आंखें खोलकर उन्होंने बोलना शुरू किया मैं रोने लगी.
Photo: Instagram @jasminesandlas
फिर उन्होंने खत्म किया तो हम रोते रहे. फिर उन्होंने हमें बाहर भेज दिया. उनकी बातें सुनने के बाद मैं बाहर खड़ी थी, फिर जाने लगी. लगा ये एक सपना है, जो कि हुआ है कि नहीं... वो बाद में पता लगेगा.
Photo: Instagram @jasminesandlas
जैस्मिन आगे बोलीं- फिर हमें किसी ने सखी कहकर बुलाया, और कहा कि अंदर बुलाया जा रहा है. मुझे लगा कि मैंने कोई गलती कर दी क्या? लेकिन फिर मैं अंदर गई.
Photo: Instagram @jasminesandlas
जब मैं गई तो उन्होंने मुझे राधा-रानी की चुनरी पकड़ा दी और प्रसाद दिया. मैं मुंह झुकाकर रोती ही रही. मैं बता नहीं सकती कि मैं वृंदावन में क्या फील कर रही थी.
Photo: Instagram @jasminesandlas
मैं वृंदावन को वहां से मुंबई लेकर आई, मेरे घर में एक रूम है जहां मैं बैठती हूं तो लगता है मैं वृंदावन में हूं. ये चीज बहुत कीमती है. राधा-रानी मुझे फोकस रहना सिखाती हैं.
Photo: Instagram @jasminesandlas
जैस्मिन ने कहा कि मैं बार-बार वृंदावन जाऊंगी, लेकिन कभी भी पोस्ट नहीं करूंगी. क्योंकि ये मिक्स नहीं होता. मैं राधा-रानी और कृष्ण की भक्त बन चुकी हूं.
Photo: Instagram @jasminesandlas
जैस्मिन अपनी फीलिंग्स शो करते हुए रो भी पड़ीं और बोलीं कि भक्ति से मुझे बहुत मदद मिलती है. प्यार ही है जो आपको सही राह दिखाता है. बस यही जरूरी है.
Photo: Instagram @jasminesandlas