पंजाबी सिंगर ने रचाई शादी, रिसेप्शन में गाना गाते इमोशन हुए दोस्त जस्सी ग‍िल

17 July 2025

Photo: Instagram @babbalrai9

पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर बब्बल राय यानी सिमरनजीत सिंह राय और एक्ट्रेस आरुषि शर्मा अब हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. 

पंजाबी सिंगर बब्बल राय

Photo: Instagram @babbalrai9

दोनों 16 जुलाई के दिन शादी के बंधन में बंधे. बब्बल और आरुषि ने हिंदू और सिख रीति रिवाजों के मुताबिक शादी रचाई. उन्होंने अपनी शादी की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरों को भी फैंस संग शेयर किया.

Photo: Instagram @babbalrai9

हिंदू रीति रिवाजों में बब्बल ने जहां ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी. वहीं आरुषि भी रेड साड़ी और साउथ इंडियन अटायर में खूबसूरत दिखीं. 

Photo: Instagram @babbalrai9

दोनों सिख रीति रिवाज में हुई शादी के दौरान भी काफी खूबसूरत दिखे. बब्बल ने पिंक पगड़ी के साथ क्रीम कलर की शेरवानी पहनी और आरुषि पिंक लहंगे में नजर आईं. 

Photo: Instagram @babbalrai9

बब्बल की शादी पर सिंगर जस्सी गिल भी इमोशनल हो गए. कपल की रिसेप्शन पार्टी के दौरान जस्सी और बब्बल का रोते हुए वीडियो सामने आया. दोनों दोस्तों की यारी देखकर हर कोई इमोशनल हो गया.

Photo: Instagram @jassie_gill_updates_

बब्बल राय पंजाबी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने भले ही बॉलीवुड में कोई बड़ा गाना नहीं बनाया लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में उनके गाने काफी मशहूर हैं.

Photo: Instagram @babbalrai9

उन्होंने साल 2008 से गाने बनाने की शुरुआत की. जिसके बाद उन्हें 'सौ पुत्त' गाने से लाइमलाइट मिली. बब्बल, जस्सी गिल की फिल्मों में भी कैमियो कर चुके हैं.

Photo: Instagram @babbalrai9