बेटा-बेटी में मां-पापा ने किया भेदभाव, झेला सेक्सिज्म, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा जल्द ही फिल्म Godday Godday Chaa में नजर आने वाली हैं.

सोनम का छलका दर्द

एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरो से कर रही हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में सोनम ने शॉकिंग खुलासा किया है. 

सोनम ने बताया कि बचपन में उनके घर में बेटा-बेटी को लेकर काफी भेदभाव होता था. 

"अलग ढंग से बर्ताव भी किया जाता था. लड़कों को जहां बाहर जाने, खेलने और पूरी रात घर से बाहर रहने की इजाजत होती थी."

"नहीं, लड़कियों से घर का केवल चूल्हा-चौका ही कराया जाता था. मुझे याद है, मेरी मां किचन में मुझे खाना बनाने के लिए कहती थीं."

"मेरे सात जबरदस्ती की जाती थी, गर्मी में काम करने की और उधर भाई बाहर जाकर खेल सकता था."

"मुझे रसोई के काम में लगाए रखती थीं और भाई को रसोई का मामूली सा काम तक करना नहीं आता था और उसे कोई टोकता भी नहीं था."

"आज सबकुछ बदल गया है. मेरा भाई कनाडा में है और वहां कोई हाउसहेल्प उसके पास नहीं."

"घर की सफाई से लेकर खाना बनाने तक का काम वह खुद करता है और आज मैं अपनी मां को ताना देती हूं कि अगर तब सिखा दिया होता तो वो परेशानी में नहीं रह रहा होता."