दर्द में 'पंजाब की कटरीना कैफ', क्यों हुईं अस्पताल में एडमिट? करण वीर ने बताई वजह

08 Aug 2025

Photo: Instagram/@ishehnaaz_gill/@karanveermehra

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से फेमस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अचानक ये खबर आने के बाद फैंस सोच में पड़ गए थे कि उन्हें क्या हुआ?

शहनाज गिल का हेल्थ अपडेट

Photo: Instagram/@ishehnaaz_gill

पहले जानकारी आई थी कि उन्हें बीपी लो की शिकायत के बाद एडमिट किया गया है. हालांकि अब शहनाज के दोस्त करण वीर ने उन्हें लेकर एक अपडेट दिया है.

Photo: Instagram/@ishehnaaz_gill

बिग बॉस 18 फेम करण वीर मेहरा ने हॉस्पिटल से ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने शहनाज की हेल्थ पर अपडेट दिया है.

Photo: Instagram/@karanveermehra

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात कर करण वीर मेहरा ने बताया कि वो शहनाज के अस्पताल में भर्ती होने से एक रात पहले शहनाज के साथ में पार्टी कर रहे थे.

Photo: Instagram/@karanveermehra

करण वीर ने कहा, 'उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. हम कुछ दोस्तों के साथ आराम कर रहे थे. वह वहीं थीं और अगले दिन, वह अस्पताल में थीं.'

Photo: Instagram/@karanveermehra

करण वीर मेहरा ने बताया कि शहनाज गिल को फूड पॉइजनिंग का पता चला था और वह ठीक हो रही हैं. कोई बड़ी बात नहीं है. फूड पॉइजनिंग गंभीर हो सकती है, इसलिए डॉक्टर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया. वो जल्द ठीक होंगी.

Photo: Instagram/@karanveermehra

वहीं इससे पहले करण वीर मेहरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल में गिल के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें करण ने फैंस से उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करने को कहा था.

Photo: Instagram/@karanveermehra

बता दें कि करण वीर मेहरा और शहनाज गिल दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. शहनाज जहां बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा थीं, तो वहीं मेहरा ने सीजन 18 का खिताब जीता था.

Photo: Instagram/@karanveermehra