मां-बाप ने किया भेदभाव, मुश्किलों में बीता एक्ट्रेस का बचपन, बनीं पंजाब की सुपरस्टार

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं.

एक्ट्रेस ने साथ हुआ भेदभाव

सोनम को हाल ही में फिल्म 'Godday Godday Chaa' में देखा गया था, जो महिलाओं के साथ हुए भेदभाव पर बनी हैं.अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनम ने बताया कि जब वो छोटी थी, तब उन्होंने भी अपने परिवार में भेदभाव झेला है. 

सोनम ने बताया, "मेरा भाई घर से बाहर जाकर खेल सकता था, पर मैं अपने पापा से बिना पूछे घर से बाहर नहीं जा सकती थी. मुझे सिर्फ घर की छत पर खेलने की आजादी थी और वहां पर भी मैं रैलिंग के पास खड़े नहीं हो सकती थी."

सोनम बताती हैं कि "मुझे घर के लैंडलाइन पर आने वाले फोन कॉल्स उठाने की भी परमिशन नहीं थी. मेरे पापा बहुत स्ट्रिक्ट थे और हमेशा मुझ पर नजर रखते थे कि मैं क्या कर रही हूं." 

सोनम कहती हैं, "मुझे लगता है कि बचपन में सभी लड़कियां अपने घर में भेदभाव झेलती हैं. हर घर में लड़के और लड़की में फर्क किया जाता है और उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं किया जाता."

सोनम ने साल 2012 में हुए फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था, जिसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. यही नहीं वो तमिल फिल्म 'Kappal' से साउथ इंडियन सिनेमा में भी कदम रख चुकी हैं. 

सोनम के फैंस को उनके बॉलीवुड फिल्मों में आने का बेसब्री से इंतजार है, पर वो अभी हिन्दी सिनेमा का रुख करने के मूड में नही हैं.

सोनम अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम को हाल ही में पंजाबी फिल्म 'Carry on Jatta 3' में देखा गया था. इसके अलावा उनके कई और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.