बिग बॉस इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. इस शो ने कंटेस्टेंट्स को कामयाबी की उड़ान दी है.
जब बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट्स को निकाला
सेलेब्स हर साल कई बड़े सपने लेकर शो में शामिल होते हैं. लेकिन कई बार ओवर-कॉन्फिडेंस या फिर लाइमलाइट के चक्कर में ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके बाद बिग बॉस को उन्हें शो से बाहर निकालना पड़ता है.
इस साल शो के इतिहास में पहली बार किसी कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने महज 12 घंटे के अंदर बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
जी हां, बीबी ओटीटी 2 में शामिल हुए पुनीत सुपरस्टार ने पहले ही दिन बिग बॉस से पंगा ले लिया. कैमरे के साथ छेड़खानी की और खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.
पुनीत से पहले बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम को भी बीच शो से बाहर कर दिया गया था. अर्चना शिव ठाकरे संग वॉयलेंट हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. हालांकि, सलमान ने उन्हें दोबारा से शो में बुला लिया था.
डॉली बिंद्रा ने अपने वॉयलेंट बिहेवियर से बिग बॉस की नाक में दम कर दिया था. सीजन 4 में उन्होंने श्वेता तिवारी को काफी गंदी गालियां दी थीं. एक्ट्रेस के खराब बर्ताव से परेशान होकर उन्हें भी शो से निकाल दिया गया था.
स्वामी ओम की हरकतों से परेशान होकर को भी बिग बॉस ने उन्हें बीच शो से बाहर निकाल दिया था. हालांकि, वो अब इस दुनिया में नहीं रहे.
मधुरिमा तुली अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह संग फिजिकल हो गई थीं. उन्होंने विशाल को फ्राई पैन से पीटा था, जिसके बाद उन्हें भी बीच शो से बेघर कर दिया गया था.
जुबैर खान का शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स संग गलत बर्ताव भी बिग बॉस ने बर्दाश्त नहीं किया था. जुबैर ने सलमान खान से भी काफी बदतमीजी की थी. ऐसे में जुबैर खान को मेकर्स ने बाहर करना ही बेहतर समझा था.
प्रियंका जग्गा और सलमान की लड़ाई को तो आज तक फैंस भूल नहीं पाए हैं. प्रियंका जग्गा ने पहले तो घरवालों से बदतमीजी की और फिर सलमान से ही भिड़ गई थीं. प्रियंका के रवैये से परेशान होकर सलमान ने उन्हें शो से निकाल दिया था.
इमाम सिद्दीकी बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. इमाम ने शो में न्यूड कलर का बॉडीसूट पहनकर आशका गोराड़िया को टॉर्चर किया था. घर में उन्होंने काफी तोड़फोड़ भी मचाई थी.
इमाम सिद्दीकी के आतंक से परेशान होकर बिग बॉस ने घर में बॉडीगार्ड्स भेजकर उन्हें बाहर निकाल दिया था.