7 घंटे सेट पर लेट आते थे गोविंदा, अमिताभ से डेविड धवन ने छिपाया, ऐसे हुआ शूट

29 Feb 2024

Credit: Instagram

1998 में आई बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने साथ काम किया था. दोनों को सभी ने खूब पसंद किया था.  

डेविड ने कैसे किया मैनेज

लेकिन उस दौरान अमिताभ गोविंदा की लेट लतीफी की आदत से वाकिफ नहीं थे. इसके पीछे डायरेक्टर डेविड धवन का हाथ था.  

एक्टर शहजाद खान ने एक किस्से को शेयर करते हुए बताया कि कैसे डेविड ने गोविंदा की इस आदत को अमिताभ से छुपाया था. 

शहजाद बोले- गोविंदा अपनी आदत के मुताबिक अक्सर ही सेट पर 6 से 7 घंटे लेट आते थे. वहीं अमिताभ टाइम से सेट पर 9 बजे पहुंच जाया करते थे. 

डेविड जी यहां बड़ी चालाकी से अमिताभ को बिजी रखते थे. उन्हें एहसास नहीं होने देते थे कि गोविंदा अभी तक नहीं आए हैं.

मुझे डेविड के साथ काम करने का मौका मिला था. और क्या तो जबरदस्त डायरेक्टर हैं वो. उन्हें पता है कैसे काम निकालना है.

तो बच्चन साहब 9 बजे आते और गोविंदा दोपहर 3-4 बजे. ये IST और GST जैसा फर्क था. लेकिन हम क्या कर सकते थे. हम तो कैरेक्टर एक्टर हैं. 

गोविंदा खुद भी कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें लेट आने की आदत रही है. उन्होंने एकसाथ इतनी फिल्में साइन कर ली थी कि वो समझ नहीं पाते थे कि कहां जाए. 

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में अमिताभ-गोविंदा के अलावा माधुरी, राम्या और रवीना टंडन भी थीं. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.