क्यों टूटी थी पुलकित की पहली शादी, कोर्ट के बाहर फोटोग्राफर को पीटा, इस एक्ट्रेस से जुड़ा नाम

12 Mar 2024

Credit: Instagram

पुलकित सम्राट कृति खरबंदा से दूसरी शादी करने जा रहे हैं. दिल्ली के ITC grand में कपल की लैविश वेडिंग होगी. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. 

कैमरामैन को पीटा

पुलकित की पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी. वो भी एक एक्टर हैं और सलमान खान को भाई मानती हैं. उन्हें राखी बांधती हैं. 

पुलकित और श्वेता की शादी साल 2014 में बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन एक साल में ही इस रिश्ते में खटास आ गई. श्वेता ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा किया था.

श्वेता ने कहा था कि पुलकित ने मुझे बताया है कि वो अपनी फैमिली की वजह से मुझसे तलाक चाहते हैं. परिवार हम दोनों के लिए ही बहुत जरूरी है. मैंने हमेशा से उन्हें जो चाहिए वो देने में विश्वास रखा है. तो ये भी मना नहीं किया.

हालांकि पुलकित और यामी गौतम के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. कपल के अलग होने की भी वजह वही मानी जा रही थीं. लेकिन तब श्वेता ने इस सिरे से खारिज कर दिया था.

लेकिन बाद में अपने मिसकैरेज की बात रिवील करते हुए श्वेता ने यामी को ही जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि मेरे आंखों पर पट्टी बंधी थी जो मैं देख नहीं पाई. 

इसके बाद पुलकित ने सफाई देते हुए अपने अफेयर की चर्चा पर विराम लगाया था और कहा था कि दो लोगों के रिलेशनशिप में जो होता है वो उनकी गलती होती है. तीसरे की नहीं. 

पुलकित और श्वेता के तलाक की कार्रवाई के दौरान कोर्ट के बाहर एक्टर अपने ऊपर लगे इल्जामों से इस कदर गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने एक फोटोग्राफर की पिटाई तक कर डाली थी. उसका कैमरा भी गिरा दिया था.

एक्टर ने अपनी एक्स-वाइफ पर उनकी इमेज को तार-तार करने का इल्जाम लगाया था. उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट तक क्लोज कर दिया था.