19 July 2025
photo: Instagram/@Starplus
टीवी के सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन की हर चीज़ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
photo: Instagram/@ektarkapoor
एक तरफ जहां तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी सालों बाद एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं, तो वहीं शो के दो पुराने किरदार के आने की खबरें भी काफी तेजी से फैल रही हैं.
photo: Instagram/@Starplus
इस शो को लेकर लगातार ही नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में इसका दूसरा प्रोमो भी रिलीज किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
photo: Instagram/@Starplus
अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस शो में पुलकित सम्राट और मौनी रॉय की भी एंट्री हो सकती है. बता दें कि ये दोनों शो के पहले पार्ट का भी खास हिस्सा थे.
photo: yt/@Starplus
बता दें कि मौनी ने इस शो में कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था, जबकि पुलकित सम्राट ने लक्ष्य विरानी का रोल निभाया था. अब इन दोनों को लेकर नया अपडेट आया है.
photo: Instagram/@Imouniroy
बता दें कि मौनी और पुलकित ने 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
photo:Yt/Starplus
हालांकि अब 25 साल बाद दोनों की छोटे पर्दे पर वापसी होने वाली है. मौनी और पुलकित पहले से लुक में काफी बदल गए हैं. फैंस इनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो गए हैं. मौनी को लेकर चर्चा ये भी हुई कि उन्होंने नोज की सर्जरी करवाई है.
photo: Instagram/@Imouniroy/pulkitsamrat
अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी के लीड शो में मौनी और पुलकित का कैमियो रोल होने वाला है. मेकर्स की दोनों कलाकारों से बातचीत चल रही है.
photo: Instagram/@Imouniroy
हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इसके अलावा मौनी और पुलकित का भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
photo: Instagram/@Starplus